Good News: लालकुआं से मुंबई जाना अब और आसान, एक और सुपरफास्ट ट्रेन को आज हरी झंडी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/लालकुआं, प्रेस 15 न्यूज। कुमाऊं से देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।

आज 21 अक्टूबर को सुबह 7:45 पर लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू होने वाली नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा “लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस सुपर एक्सप्रेस” (गाड़ी न०-22544) को हरी झंडी दिखाई गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल तरीके से सुबह 7:45 पर लालकुआं से मुंबई के लिए संचालित होने वाली नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस सुपर एक्सप्रेस” ट्रेन प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से और 22 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें एलएसएल आरडी, जनरेटर सह लगेज यान, साधारण द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के कोच शामिल हैं।

यह ट्रेन लालकुआं से चलकर शाम को 7:30 बजे कोटा पहुंचेगी। अगले दिन मंगलवार सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 22543 मंगलवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस से लालकुआं के लिए रवाना होगी।

इस ट्रेन से न सिर्फ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में पर्यटक आएगा बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेन मिलेगी और मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों को भी फायदा मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें