देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड में अच्छी खासी सरकारी तनख्वाह से भी अधिकारियों कर्मचारियों का पेट नहीं भर रहा है। सरकारी अधिकारी खुलेआम नियम कानूनों को डर दिखाकर रिश्वत लेने से भी नहीं हिचक रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसे अधिकारियों के लिए उनकी ये काली करतूत भारी पड़ जा रही है।
बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां विजिलेंस की टीम भ्रष्ट सरकारी अफसरों को लगातार बेनकाब कर रही है।शनिवार को विजिलेंस की टीम ने जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार ₹ की रिश्वत लेते पौड़ी में कानूनगो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आज रविवार को टीम ने कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार ₹ की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
पीड़ित ने विजिलेंस से शिकायत की की थी कि चमोली में उसकी शराब की दुकान की सब दुकान जो उसका पार्टनर चला रहा है, उसका राजस्व नियमित रूप से दिया जा रहा है।
आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर जयबीर ने निकासी पास न होने का भय दिखाकर रिश्वत मांगी। रविवार की जैसे ही आबकारी इंस्पेक्टर जयबीर 30 हजार ₹ ले रहा था, विजिलेंस ने उसे धर दबोचा। विजिलेंस की टीम आरोपी से बाकी जानकारी जुटा रही है।