अल्मोड़ा, प्रेस 15 न्यूज। भोलेनाथ के धाम में आज चमत्कार हो गया। जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान जमीन के भीतर दो शिवलिंग मिले। जिसके बाद पुरातत्व विभाग ने शिवलिंग मिले स्थान पर खुदाई रोक दी है। अब आगे की खुदाई स्वयं पुरातत्व विभाग करेगा।
वहीं, शिवलिंग मिलने की सूचना जैसे ही फैली तो दर्शन के लिए क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। फिलहाल शिवलिंग एएसआई की निगरानी में हैं। शिवलिंगों को 14वीं सदी का बताया जा रहा है।
बताते चलें कि इन दिनोंमास्टर प्लान के तहत जागेश्वर में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। लाइटिंग के लिए मंदिर के चारों ओर खोदाई कर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
बुधवार सुबह भी लोनिवि के मजूदर केदारनाथ और जागेश्वर मंदिर के ठीक पीछे खोदाई कार्य कर रहे थे। तभी अचानक उनकी नजर शिवलिंग पर पड़ी।
कुछ ही देर में सैकड़ों शिव भक्त शिवलिंग के दर्शन के लिए धाम पहुंच गए। भक्तों ने रोली, चंदन और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव का विधिविधान से पूजन किया और बम बम भोले के जयकारे लगाए।