दुखद: ऋषिकेश में भीषण हादसा, UKD के दिग्गज नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो की गई जान

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश/हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आई है। यहां नटराज चौक के पास भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के दिग्गज नेता और प्रमुख राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की जान चले गई। जबकि एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना आ रही है।

देखें वीडियो : हल्द्वानी में 19 अक्टूबर को आखिरी बार गरजे थे यूकेडी के दिग्गज त्रिवेंद्र सिंह पंवार 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

बताया जा रहा है कि पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने ऋषिकेश आए थे।

हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने नटराज चौक के पास स्थित वेडिंग प्वाइंट के सामने खड़ी गाडियों को टक्कर मार दी। इससे मौके पर मौजूद भी चपेट में आ गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

हादसे में घायल यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि पंवार के साथ ही एम्स लाए गए लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह की भी मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

बीते 19 अक्टूबर को त्रिवेंद्र सिंह पंवार हल्द्वानी समेत कुमाऊं के दौरे पर आए थे। इस दौरे का मकसद देहरादून में 24 अक्टूबर को यूकेडी के नेतृत्व में होने वाली तांडव रैली को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को जोड़ना था। जिसके लिए त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने पूरी ताकत झोंकी थी।

तांडव रैली के माध्यम से भू कानून, मूल निवास समेत पांच सूत्री मांगों को धामी सरकार तक पहुंचाने की तैयारी थी जिसे यूकेडी के दिग्गज त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने शिद्दत से सरकार के कानों तक पहुंचाया भी।

“प्रेस 15 न्यूज” से खास बातचीत में यूकेडी के दिग्गज नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने उत्तराखंड के राजनीतिक भविष्य को लेकर तमाम सवाल उठाए थे। उन्होंने बेबाक होकर कहा था कि इस राज्य को भाजपा और कांग्रेस ने बारी बारी से लूटा है, अब यूकेडी ही इस राज्य के लोगों के जल, जंगल , जमीन, रोजगार और भविष्य को बचाएगी।

यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने “प्रेस 15 न्यूज” से बातचीत में साफ कहा था कि 2027 के चुनाव में यूकेडी उत्तराखंड की सत्ता में काबिज होकर रहेगी। इसके लिए प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जायेगा। साफ था कि त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने राज्य के लिए कुछ सपने बुने थे।

लेकिन रविवार रात हुए एक सड़क हादसे ने उत्तराखंड के जमीनी नेता को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
4

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें