
देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। कल यानी छह मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उत्तरकाशी जिले के विभिन्न इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से उत्तरकाशी जाएंगे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुखवा गांव के ग्रामीणों ने विशेष तैयारियां की हैं। उनके स्वागत में पारंपरिक रासौं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक एक दिन पहले उत्तराखंड के हिस्से उपलब्धि आई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविन्दघाट से हेमकुंट साहिब के लिए रोपवे विकास के लिए केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने से पहले प्रधानमंत्री ने राज्य को दो बड़ी सौगात दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंट साहिब के लिए रोपवे का विकास होने से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी। मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री से इन दोनों रोपवे के निर्माण के लिए अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को सहयोग मिल रहा है। श्री केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण, श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कार्य तेजी से हुए हैं। उनके आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।
