हल्द्वानी/रामनगर, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड के मरचूला में हुए दुखद बस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। हादसे में 36 लोगों ने जान गंवाई है। जबकि 27 लोगों का ऋषिकेश एम्स के साथ ही हल्द्वानी, काशीपुर और रामनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए।
हादसे की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत को निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
देखें दर्दनाक बस हादसे का वीडियो: 👇👇👇
मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार सुबह अल्मोड़ा के नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस मरचूला के सारड बैंड के पास खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27 लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि बस 37 सीटर थी। बस में 63 यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही घटना की जानकारी दूसरों तक पहुंचाई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह 8:45 बजे खाई में गिर गई। कूपी गांव के पास जागीर नदी के किनारे गिरी बस में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27 लोग घायल हैं। घायलों के बेहतर इलाज पर सरकार नजर बनाए हुए है।
मरचूला में हुई बस दुर्घटना हेतु जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा जारी हैल्प डेस्क नम्बर- 9458367078 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।