(दुखद) उत्तराखंड: जली कार, आखिर किसने किया भविष्य बद्री मार्ग में महिला का ये हाल?

Ad
खबर शेयर करें -

ज्योर्तिमठ, प्रेस 15 न्यूज। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं।

ज्योर्तिमठ में रविवार सुबह भविष्य बद्री मोटर मार्ग पर एक जली हुई कार के अंदर एक महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

जब कुछ स्थानीय ग्रामीण तपोवन की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में सड़क किनारे एक जलती हुई कार देखकर वे रुके और जब अंदर झांककर देखा तो ड्राइवर सीट के पास एक जला हुआ शव नजर आया, जो पहली नजर में महिला का प्रतीत हो रहा था। कार में न तो चालक था और न ही कोई अन्य व्यक्ति।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई, जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार में आग संभवतः शनिवार रात को लगी थी, लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी।

कार और शव की स्थिति देखकर पुलिस को संदेह है कि यह मामला सामान्य दुर्घटना नहीं हो सकता। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस घटना के पीछे आपराधिक साजिश भी हो सकती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।

फिलहाल, महिला की पहचान और मौत के असली कारणों को जानने के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
3
Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें