Uttarakhand Board: 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे रामनगर से घोषित होगा परीक्षाफल, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी घर बैठे ऐसे देखें अपना Result

खबर शेयर करें -

Uttarakhand Board 10th and 12th Result 2024: हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि परीक्षाफल एक महीने पहले यानी अप्रैल में घोषित किया जा रहा है। जबकि पिछले सालों में परीक्षाफल मई के अंतिम सप्ताह में घोषित होता रहा है।

10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों का इंतजार मंगलवार यानी 30 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित करेंगे।

इस साल बोर्ड परीक्षा में 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे। इन सभी का रिजल्ट का इंतजार मंगलवार सुबह 11:30 बजे पर खत्म हो जाएगा।

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी के अनुसार, हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल 30 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in में देख सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे

उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल के साथ लॉग इन करें। यहां लॉग इन करते ही आपको अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

बताते चलें कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 16 मार्च तक चलीं थीं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें