उत्तराखंड: आंचल दूध हुआ महंगा, जानिए स्टैंडर्ड, फुल क्रीम और गाय के दूध के नए दाम 

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। एक बार फिर उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और चंपावत में आंचल दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। उत्तराखंड में आंचल दूध दो से ढाई ₹ तक महंगा होगा। कुछ जिलों में नई कीमतें चार तो कुछ में छह मई से लागू होगी।

देहरादून जिले में पांच मई से और हरिद्वार जिले में छह मई के बाद दूध की नई कीमत लागू होगी। वही, चंपावत जिले में स्टैंडर्ड दूध की कीमत 60 से 62 ₹ 50 पैसे प्रति लीटर की गई है जो छह मई से लागू होगी।

पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के मुताबिक नैनीताल जिले में स्टैंडर्ड दूध एक लीटर की कीमत 58 से बढ़ाकर 60 ₹ और फुल क्रीम दूध की कीमत 66 से बढ़ाकर 68 ₹ कर दी गई है।

वहीं गाय का दूध 56 से बढ़ाकर 58 ₹ किया गया है। ऊधमसिंह नगर जिले में स्टैंडर्ड दूध की कीमत 58 रुपये से बढ़ाकर 60 और फुल क्रीम दूध की कीमत 66 से बढ़ाकर 70 और गाय का दूध 56 से बढ़ाकर 60 ₹ किया गया है।इन दोनों जिलों में नई कीमतें चार मई से लागू होगी।

देहरादून जिले में डबल टोन्ड दूध एक लीटर 50 से 52 ₹, टोन्ड दूध 56 से 58, स्टैंडर्ड 66 से 68, फुल क्रीम 68 से 70 और गाय का दूध 58 से 60 ₹ प्रति लीटर बिकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें