खबर काम की: इस शनिवार और इतवार नैनीताल- भीमताल जाने का है प्लान तो जरूर देख लें वीकेंड ट्रैफिक प्लान 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अगर आप कल और परसों यानी 18 और 19 मई को हल्द्वानी से नैनीताल और भीमताल की ओर जाने जाने की सोच रहे हैं तो पहले नैनीताल पुलिस का यह यातायात प्लान जरूर देख दीजिए।

दरअसल, टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से हल्द्वानी से नैनीताल और भीमताल रोड पर हर रोज घंटों जाम लग रहा है। हल्द्वानी से काठगोदाम और काठगोदाम से रानीबाग तक तक रेंग रेंग के वाहन चल रहे हैं। ऐसे में शनिवार और रविवार को यह दबाव और बढ़ जाता है।

नैनीताल में पार्किंग फूल होने के बाद पुलिस पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास पर पार्क करवा रही है। और यहां से शटल सेवा से पर्यटक नैनीताल जा रहे हैं। इन दिनों हर रोज भीमताल, भवाली, कैंची धाम, गरमपानी, खैरना तक घंटों जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जाम की यह समस्या विकराल रूप न ले ले, इसे देखते हुए नैनीताल पुलिस ने फिलहाल नैनीताल और भीमताल जाने वाले पर्यटक वाहनों के लिए वीकेंड ट्रैफिक प्लान (18 मई और 19 मई के लिए) तैयार किया है, जो कुछ इस तरह है…

■ बरेली रोड से नैनीताल / भीमताल की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

■ रामपुर रोड से नैनीताल / भीमताल की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ कालाढुंगी रोड से नैनीताल / भीमताल की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यात्रा रूट में वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड, रामपुर रोड व कालाढूंगी आने वाले पर्यटक वाहनों को गोलापार स्टेडियम में पार्क किया जायेगा, वहाँ से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें