UPSC Recruitment : 332 पदों के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका, आवेदन शुल्क सिर्फ 25 ₹

खबर शेयर करें -

UPSC Recruitment 2024: नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 332 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ऐसे में आगे भी मांगी गई पात्रता रखते हैं तो जल्दी कीजिए। आज आवेदन की आखिरी तारीख है।

इन पदों के लिए आवेदन कर रहें एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है वहीं अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

इच्छुक उम्मीदवार upsc की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2024 है।

बात अगर शैक्षिक योग्यता की करें तो पुरातत्व में मास्टर डिग्री या भारतीय इतिहास में मास्टर डिग्री (एक विषय या पेपर के रूप में प्राचीन भारतीय इतिहास या मध्यकालीन भारतीय इतिहास के साथ) या मानव विज्ञान में मास्टर डिग्री (एक विषय या पेपर के रूप में पाषाण युग के पुरातत्व के साथ) या मास्टर डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भूविज्ञान (एक विषय या पेपर के रूप में प्लेइस्टोसिन भूविज्ञान के साथ) में होनी चाहिए।

इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पुरातत्व में कम से कम एक वर्ष की अवधि का स्नातकोत्तर या डिप्लोमा होना चाहिए।

आवेदन से पहले उम्मीदवार पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक जरूर देख लें।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले upsconline.nic.in. पर जाएं। अब होमपेज पर यूपीएससी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवश्यक विवरण प्रदान करें। सभी दस्तावेज जमा कर दें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र जमा कर दें। आखिर में आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें।

इन पदों पर होनी है भर्ती

उप अधीक्षक- 04

उप अधीक्षण पुरातत्ववेत्ता-67

सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर-04

विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन) -06

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन)-61

विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी) -39

विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी) -03

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (बाल रोग)-23

स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (एनेस्थिसियोलॉजी)-02

विशेषज्ञ ग्रेड-III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग)-02

स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (जनरल मेडिसिन)-04

स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (सामान्य सर्जरी)-07

विशेषज्ञ ग्रेड-III (प्रसूति एवं स्त्री रोग)-05

स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (नेत्र विज्ञान)-03

स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स)-02

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं