उत्तराखंड के बेराजगार युवाओं ने गांधी पार्क में ली शपथ, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पांच साल की छूट दो वरना….

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की अगुवाई में देहरादून के गांधी पार्क में उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयुसीमा में छूट को लेकर एक आम बैठक का आयोजन किया गया।

देखें वीडियो: बेरोजगार युवाओं की गांधी पार्क में हुंकार वाली प्रतिज्ञा👇👇

बैठक में बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से बेरोजगार पहुंचे। इस दौरान बॉबी पंवार ने बेरोजगारों को शपथ भी दिलाई। एक सुर में कहा गया कि अगर 8 नवंबर तक उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट नहीं दी गई तो 9 नवंबर को बड़ी संख्या में युवा मुख्यमंत्री आवास का कूच करेंगे।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि 2014 के बाद 8 साल बाद पुलिस की भर्ती निकलती है, उन युवाओं का क्या गुनाह था जिन्होंने एक बार भी फॉर्म नहीं भरा। बॉबी ने कहा कि युवा रैली, आमरण अनशन औऱ टंकी तक में चढ़ चुके हैं, ऐसे में सरकार जल्द से जल्द प्रदेश के बेरोजगारों में फैसला लें अन्यथा 9 नवंबर को 9 फरवरी से बड़ी रैली के लिए युवा तैयार हैं।

बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि वो प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार के आश्वासन का सम्मान करते हैं और इसलिए वो 8 नवंबर तक कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेंगे लेकिन डीजीपी के साथ 30 अक्टूबर को बैठक हो चुकी है और ऐसे में अगर 8 नवंबर तक बेरोजगारों की मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो 9 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।

दरअसल, उत्तराखंड के बेरोजगार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 5 साल की छूट उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में चाहते हैं। उत्तर-प्रदेश में तीन साल बाद पुलिस की भर्ती आई थी और ऐसे में योगी सरकार ने तीन साल उम्र सीमा में छूट देकर युवाओं को तोहफा दिया था। उत्तराखंड के बेरोजगार भी चाहते हैं कि आयुसीमा में कम से कम पांच साल की छूट उन्हें दी जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें