
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। खेल निदेशालय देहरादून और जिला खेल कार्यालय देहरादून की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (अण्डर-17) बालक वर्ग का आयोजन किया जा रहा है।
05 से 09 नवम्बर 2025 तक पवेलियन ग्राउण्ड, देहरादून में होने वाली प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल की टीम प्रतिभाग करेगी। जिसके लिए एक चयन ट्रायल का आयोजन 26 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में किया जा रहा है।
खिलाड़ियों की आयु की गणना 01.01.2009 से की जायेगी। इस चयन ट्रायल में प्रतिभाग हेतु आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से लानी होगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि ट्रायल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी खिलाड़ी सहायक प्रशिक्षक किशोर पाल से मोबाइल नंबर 8394823555 पर सम्पर्क कर सकते हैं।








