
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया का जनसंपर्क अभियान लगातार रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र में चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।
उमा धपोला निगल्टिया हर दिन रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जुड़े एक एक गांव में पहुंच रही हैं और अपना विकास का विजन पहुंचा रही हैं। ऐसे में रामड़ी आनसिंह पनियाली की 15 ग्राम सभाओं में इस बार उमा धपोला निगल्टिया की दावेदारी लोगों में उम्मीद की किरण जगा रही है।

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया का चुनाव चिन्ह “उगता सूरज” क्षेत्र में लगातार चर्चाओं का केंद्र बना है।
आज क्षेत्र के कमलुवागांजा मेहता, बजुनियाहल्दू गांव में प्रचार के दौरान उमा धपोला निगल्टिया के प्रति
यह नजारा भी देखने को मिला। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ साथ क्षेत्र की जनता खुलकर उमा धपोला निगल्टिया के समर्थन में घरों से बाहर निकली। साफ कहा कि इस बार विकास के खातिर परिवर्तन होकर रहेगा और ये परिवर्तन उमा धपोला निगल्टिया के नाम होगा।
दरअसल, उमा धपोला निगल्टिया का सरल, सहज स्वभाव और विकास का क्लियर विजन लोगों को खूब भा रहा है।
उमा धपोला निगल्टिया को सामने देखते ही रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र के लोग खुलकर कह रहे हैं कि ये गांव के विकास का चुनाव है, ऐसे में वो किसी बहकावे में नहीं आने वाले, फिर चाहे मैदान में कितना ही बड़ा राजनीति का धुरंधर आ जाए वो जनता की आंख में धूल नहीं झोंक सकता।
क्षेत्र के लोगों ने कहा कि जबसे उन्हें पता लगा है कि उमा को उगता सूरज चुनाव मिला है तो उनके भीतर मानो उम्मीद जग गई। उम्मीद अपने गांव के असल विकास की, उम्मीद अपने खुशहाल गांव की।
प्रचार के दौरान रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र के लोग उमा धपोला निगल्टिया से कह रहे हैं कि हम आपसे कबसे मिलना चाह रहे थे। अब 28 जुलाई को उगता सूरज चुनाव चिन्ह के साथ वो मतदान में भागीदारी करेंगे।
लोगों का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि जब 31 जुलाई को पंचायत चुनाव का परिणाम उमा धपोला निगल्टिया के हक में होगा।
साफ है कि उमा धपोला निगल्टिया को रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जुड़े 15 ग्राम सभाओं बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो में अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

