
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अपनी बाइक और कार का सपना अधिकतर लोगों का होता है। वो बात अलग है कि वाहन खरीदना किसी की जरुरत होती है तो किसी के लिए दिखावा…
बात अगर हल्द्वानी की करें तो यहां तेजी से बढ़ती आबादी के बीच वाहन मालिकों की तादाद भी बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो अपनी कार या बाइक में मनचाहा नंबर चाहता है तो यह खबर आपके काम की है।
हल्द्वानी के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में निजी वाहनों से सम्बन्धित सीरीज UK04AP समाप्त होने वाली है। साथ ही निजी वाहनों से सम्बंधित आगामी सीरीज UKO4AQ 11 मार्च 2025 को दोपहर में खोल दी में जायेगी।
बताया कि ऐसे वाहन स्वामी जो अपने वाहन का इच्छित नम्बर नई सिरीज UK04AQ हेतु बुक कराना चाहते हैं तो वेबसाइट http://fancy.parivahan.gov.in माध्यम से बुक करा सकते हैं।
