कुमाऊं प्रीमियर लीग की विजेता बनी टीम उधमसिंह नगर, चंपावत उपविजेता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज (कमल जगाती)। कुमाऊं की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रीमियर लीग का फाइनल मैच आज उधम सिंह नगर और चंपावत की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें यू.एस.नगर ने टाई ब्रेकर में जीत दर्ज की। विजेता उधमसिंह नगर टीम को दो लाख का चेक और चमचमाती ट्रॉफी से नवाजा गया जबकि उपविजेता चम्पावत को एक लाख का चेक मिला।

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में 17 से 23 तय आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग का आज फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें, प्रदेशभर के 460 युवा खिलाड़ियों में से 120 बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना गया। इन्हें, मंडल के सभी छह जिलों की टीमों के नाम से बांटा गया।

अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और यू.एस.नगर के नाम से टीमों को उद्योगपति द्वारा खरीदा गया, जिसके बाद इनके बीच आपस में मैच हुए। पॉइंट के आधार पर पहली चार टीमों के बीच सैमी फाइनल मुकाबला हुआ, जिसके बाद अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और यू.एस.नगर की टीमों में से चंपावत और यू.एस.नगर की टीमों के बीच फाइनल खेला गया।

दोनों ही टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ, लेकिन अन्त तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी। मैच के निर्णय के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें यू.एस.नगर ने सभी पैनल्टी गोल में तब्दील की जबकि चंपावत की एक पैनल्टी बाहर जाने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मैच के शुरू में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आदि पहुंचे।

मैच के अंत में पुरस्कार वितरण के लिए पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे और विजेताओं और उप विजेताओं को पुरुष्कृत किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत और उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने नन्हीं डांसरों को सम्मानित किया।

मैच का आनंद लेने के लिए पूर्व विधायक नारायण पाल, काव्या ठाकुर, ललित पांडे, अनूप ठठोला, जगदीश जोशी, विमल शर्मा, राम बाबू, ए.के.गोयल, शरद अग्रवाल, दीपक बिष्ट आदि रहे। यू.एस.नगर की टीम के ओनर अतुल पाल जबकि टीम कोच आनंद देव हैं।

चंपावत के टीम ओनर नरेंद्र लड़वाल, मोहन पाल और संजय जोशी, जबकि टीम कोच किशोर पाल हैं। मैच के उदघोषक नवीन पाण्डे और मनोज पाठक रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें