गौलापार लछमपुर और राजपुरा के 20- 21 साल के 02 शातिर बाइक चोर, 01 किच्छा का भी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अपराधियों के दिलोदिमाग में नैनीताल पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। बार बार जेल जाने के बाद भी अपराधी लगातार अपराध कर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। सोमवार को भी कम उम्र के तीन ऐसे अपराधी पकड़ में आए हैं जो पहले भी अपने आपराधिक कारनामों की वजह से कई बार जेल जा चुके हैं।

इन 03 शातिरों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी वाले जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया है। चुराई गई मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।

Ad

बाइक चोरी के संबध में कोतवाली हल्द्वानी में 18 जुलाई को पीड़ित अफजाल अली की तहरीर पर एफआईआर 241/2025 धारा 303(2) बीएनएस, 19 जुलाई को निकेत शाह की तहरीर पर एफआईआर 243/25 धारा 303(2) बीएनएस और 19 जुलाई ही पीड़ित आसिफ की तहरीर पर एफआईआर 244/25 धारा 303(2), बीएनएस पंजीकृत किए गए। सोमवार सुबह आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पूछताछ में 21 साल के आरोपी आशीष राम उर्फ कांचा पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड नंबर 13 राजपुरा और 20 साल के आरोपी हिमांशु सम्मल पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर ने बताया कि दोनों मिलकर चोरी करते हैं। 2-3 दिन पहले उनके द्वारा बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटरसाइकिल चुराई गई थी तथा एक मोटरसाइकिल बरेली रोड स्विट्स के पास से चुराई।

जिसमें से एक मोटरसाइकिल UK04J8614 (सुपर स्पलेन्डर) को किच्छा ले जाकर मोहम्मद हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला, किच्छा को चार हजार में बेच दी थी। मोटर साइकिल UK04U4526 (अपाचे), मोटरसाइकिल UK04M8248 (अपाचे) को बाद में बेचने के लिए जंगल में छुपा दिया था।

ये हैं बाइक चोरों की पहचान

1- आशीष राम उर्फ काचा पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड नंबर 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष

2- हिमांशु सम्मल पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष

3- मोहम्मद हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें