हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी की सड़कों पर ई रिक्शा दौड़ने वाले एक शैतान और उसके पिकअप ड्राइवर दोस्त पुलिस की गिरफ्त में आ गुर हैं। सोमवार यानी आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जिसके बाद दोनों का अगला ठिकाना जेल होगा। दोनों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की हालत का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपियों की पहचान ई रिक्शा चालक रवि साहू और पिकअप चालक लवलेश के तौर पर हुई है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 26 नवंबर को रवि साहू निवासी राजकीय इंटर कॉलेज इंदिरानगर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को आरटीओ रोड से ई-रिक्शा में बैठाकर लाया। इसके बाद वह उसे मंडी अपने दोस्त पिकअप चालक लवलेश के पास ले गया। ई-रिक्शा चालक बच्चों को ट्यूशन के लिए लेकर जाता है। इस कारण वह युवती को लवलेश मूलरूप से फतेहपुर उत्तरप्रदेश और हाल निवासी धान मिल बरेली रोड के पास छोड़ गया।
इसके बाद शाम सात बजे वापस मंडी आया। यहां दोनों ने शराब पी। इसके बाद मंडी में पिकअप के अंदर ही दुष्कर्म किया। लवलेश पिकअप लेकर घर पहुंचा। यहां भी उन्होंने पिकअप में ही दुष्कर्म किया। इसके बाद रवि अपने घर चला गया और लवलेश ने युवती को रात में ही पिकअप में सुला दिया। 27 नवंबर को लवलेश को कहीं बुकिंग में जाना था। उसने युवती को रवि को सौंप दिया। रवि ने युवती को बरेली रोड पर उतार दिया।
शनिवार को इस मामले में युवती की मां थाने पहुंची थी। उन्होंने बताया कि बेटी घबराई हुई है। सहमी बेटी ने बताया है कि उसके साथ ई रिक्शा चालक ने मंडी में ले जाकर अपने एक दोस्त के साथ दुष्कर्म किया।
जिसके बाद मुखानी थाने में अज्ञात दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। शैतानों की तलाश में पुलिस ई रिक्शा चालकों के साथ ही दूसरी जगहों पर दबिश दे रही थी, आखिरकार अपराधी पकड़े गए।