हल्द्वानी में रिपोर्टर से मारपीट करने वाले 02 चौहान गिरफ्तार, इनके एक और कांड का खुलासा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। 11 नवंबर को ऊंचापुल क्षेत्र में रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर दीपक अधिकारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के चार दिन पहले भी अराजक बिल्डर चौहान और उसके चेले हल्द्वानी के एक और वरिष्ठ पत्रकार सचिन जोशी के साथ अभद्रता कर चुके थे। लेकिन इसे दुस्साहस कहें या फिर नगर निगम, विकास प्राधिकरण और शहर प्रशासन की सरपरस्ती वाली काहिली कि बिल्डर चौहान की दबंगई जारी रही।

ऊंचापुल नाले के ठीक बगल में अवैध निर्माण कर कमाई का सपना मूल रूप से यूपी के रहने वाले दबंगों ने हल्द्वानी के सिस्टम में बैठे जिम्मेदारों की शह के बिना बुन लिया हो, ऐसा नामुमकिन है।

Ad

ऐसे में इस खुल्लमखुल्ला वारदात ने हल्द्वानी में अवैध निर्माण में नगर निगम और प्रशासन की शह को भी बेपर्दा किया है। फिलहाल एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देशन में बनी टीम ने आरोपी अजीत चौहान और अनिल चौहान को गिरफ्तार किया है।

अराजक बिल्डर के हमले में रिपोर्टर दीपक को कई गुम चोटें आईं हैं। उनका उपचार कृष्णा हॉस्पिटल के सीसीयू में चल रहा है। वहीं इस घटना के बढ़ हल्द्वानी में पत्रकारों में रोष है।

मामले में पीड़ित पत्रकार की थाना मुखानी में दी गई तहरीर पर अजीत चौहान और अनिल चौहान नाम के दो अराजकोंं पर मारपीट और जान से मारने की नीयत से हमला करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने घटना को अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य बताते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसएसपी ने साफ कहा है कि मामले की जांच प्रगति पर है। जो भी तथ्य जांच में उजागर होंगे, उनके आधार पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें