Train News: गर्मियों की छुट्टियों में आप भी आसानी से जा सकेंगे काशी बाबा विश्वनाथ के धाम, इसी महीने लालकुआं से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए लालकुआं से वाराणसी के लिए 29 अप्रैल से 24 जून तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05055/05056 लालकुआं-वाराणसी सिटी-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा वाराणसी सिटी से 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से 15.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 15.22 बजे, इज्जतनगर से 16.55 बजे, भोजीपुरा से 17.57 बजे, पीलीभीत से 18.10 बजे, पूरनपुर से 19.14 बजे, मैलानी से 20.10 बजे, गोला गोकरननाथ से 20.47 बजे, लखीमपुर से 21.32 बजे, सीतापुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.32 बजे, गोंडा से 01.45 बजे, बस्ती से 03.14 बजे, खलीलाबाद से 03.50 बजे, गोरखपुर से 04.55 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, भटनी से 06.17 बजे, बेल्थरा रोड से 07.07 बजे, मऊ से 07.55 बजे तथा औड़िहार से 09.17 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 10.00 बजे पहुँचेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी सिटी से 14.15 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 14.52 बजे, मऊ से 16.05 बजे, बेल्थरा रोड से 16.45 बजे, भटनी से 17.32 बजे, देवरिया सदर से 18.00 बजे, गोरखपुर से 19.15 बजे, खलीलाबाद से 19.57 बजे, बस्ती से 20.30 बजे, गोंडा से 22.05 बजे, बुढ़वल से 23.02 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.20 बजे, लखीमपुर से 01.12 बजे, गोला गोकरननाथ से 01.40 बजे, मैलानी से 02.05 बजे, पूरनपुर से 02.42 बजे, पीलीभीत से 03.35 बजे, भोजीपुरा से 04.15 बजे, इज्जतनगर से 05.05 बजे तथा किच्छा से 06.05 बजे छूटकर लालकुआं 06.30 बजे पहुँचेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें