
नैनीताल/हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कैंची धाम से रामनगर लौट रहे पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर T0825CH5768B शनिवार देररात ज्योलिकोट के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, 15 सवारियों को रेस्क्यू कर लिया गया। हादसे में ड्राइवर और एक यात्री को जान गंवानी पड़ी। जबकि एक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
दिल्ली से नैनीताल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट और दोगांव के मध्य वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 45 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में 18 लोग सवार थे।
सूचना पर एस.डी.आर.एफ.के चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग दो घंटे के रैस्क्यू अभियान के बाद घायलों और मृतकों को खाई से निकाला जा सका। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया।
उपचार के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा गौरव बंसल (26 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली सोनू कुमार (32 वर्ष) निवासी बरहेन गांव, को मृत घोषित किया गया।
घायलों का नाम पता
1-अंशिका उम्र 21 वर्ष पुत्री अनिल अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
2-सोनिया उम्र 32 वर्ष पत्नी अजय अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
3-सुशांत उम्र 8 वर्ष निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
4-दिशा उम्र 5 वर्ष निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
5-निकिता उम्र 20 वर्ष पुत्री सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
6-श्वेता उम्र 25 वर्ष पत्नी विजय अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
7-पूर्वा उम्र 8 माह निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
8-यशी उम्र 2 वर्ष पुत्री अनु अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
9-अजय अग्रवाल उम्र 34 वर्ष पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
10-अनु अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
11-शिल्पी अग्रवाल उम्र 28 वर्ष पत्नी अनु अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
12-हेमंत अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
13-श्रुति अग्रवाल उम्र 28 वर्ष पत्नी हेमंत अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
14-वंश अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
15-विजय अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हाल-चाल जाना। एसएसपी ने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली एवं घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)









