दुखद: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास इस हाल में मिले तीन श्रद्धालु

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। बाबा केदार के दर्शनों की इच्छा लिए आए तीन और श्रद्धालुओं की जीवनलीला खत्म हुई है। इससे पहले भी रेस्क्यू अभियान में तीन श्रद्धालुओं के शव बरामद किए गए थे।

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में एनडीआरफ का सर्च अभियान चल रहा था। इस दौरान 15 अगस्त की देर शाम को तीन शव मिले हैं। एनडीआरफ के जवानों ने मलबे से शवों को बरामद किया है।

बीते 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए थे। रेस्क्यू के दौरान पैदल मार्ग से केदारनाथ तक 12 हजार 900 से अधिक यात्री और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया था। साथ ही तीन शव भी बरामद किए गए थे।

आज शुक्रवार को तीनों शवों की शिनाख्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके बाद शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें