दुखद: रुद्रपुर में एक सनकी कार ड्राइवर ने सात परिवारों को खुशियां छीनी, मां के गर्भ में पल रहा मासूम भी नहीं बचा

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर, प्रेस 15 न्यूज। सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे एक सनकी कार चालक ने सात परिवारों को कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया। इनमें से एक परिवार ने तो चार अपनों को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया। इतना ही नहीं एक नन्हा बच्चा या बच्ची जो मां के गर्भ में पल रहा था, उसकी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म कर दी।

रुद्रपुर- नैनीताल हाईवे पर बुधवार सुबह पीएसी गेट के पास करीब तीन बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। परिवार के लोग गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में दिखाने के बाद वापस घर लौट रहे थे।

हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35) और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भुरारानी  निवासी सुभाष कॉलोनी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, कांति देवी (38), ललिता (36) और कार चालक बबलू (27) निवासी बरेली घायल है। सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

ज्योति की उर्मिला जेठानी और विभा देवरानी है। उर्मिला के पति का देहांत हो चुका है। उर्मिला के पांच बच्चे है। उर्मिला मजदूरी करती है। विभा के पति प्रमोद एलआईसी एजेंट हैं और इनके दो बच्चे हैं। घायल ललिता भी उर्मिला की देवरानी है। मृतक मनोज के चार बच्चे हैं।

मृतक मनोज आरएएन स्कूल के पास सरस्वती विहार कॉलोनी में रहते थे। ज्योति बिहार की रहने वाली थी और डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। ज्योति का पति रविन्द्र सहनी कंपनी में काम करता है।

मृतक ज्योति की सास कांति देवी बरेली में भर्ती हैं। हादसे के बाद परिवारों में आंसुओं का सैलाब आ गया है। वहीं, एक बार फिर सड़क पर बेलगाम दौड़ते वाहन सवारों के खौफ को भी जिंदा कर दिया है, जिनकी वजह से आज हर घर तब तक चिंतित रहता है, जब तक उनके घर का प्रत्येक सदस्य सकुशल घर वापस नहीं आ जाते।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें