दुखद) हल्द्वानी: बेटी की शादी की तैयारी में जुटे पिता की अचानक सांसों की डोर टूटी, बेबस परिवार को लेना पड़ा ये फैसला 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/लालकुआं, प्रेस 15 न्यूज। जान है तो जहान है, इस बात को अच्छी तरह से वही समझ सकता है जिसने अपने किसी करीबी को खोया हो। तेजी से बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने आज फिर सेहत के प्रति अलर्ट कर दिया है। खैर, सेहत की बात फिर कभी…

आज जो खबर सामने आई है उसके बाद तो यही कहना है कि भगवान ऐसा पल किसी को न दिखाए। बेटी के शादी की तैयारी में जुटे लालकुआं क्षेत्र निवासी पिता अनिरुद्ध का बुधवार को अचानक हार्ट अटैक आ गया।

आननफानन में परिजन उन्हें लालकुआं पीएचसी ले गए जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां एमरजेंसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खुशी के मुझे पर अचानक हुए हादसे से परिवार में चीख पुकार मच गई। जिन चेहरों में कुछ देर पहले तक खुशी और हर्ष था, वो आंसुओं और दर्द से भर गए।

हालाकि काफी देर के बाद परिवार ने दुख की घड़ी में तय किया कि बृहस्पतिवार यानी आज मगर बिना शोरशराबे के शादी होगी। दरअसल, बेटी की शादी की तैयारी में गरीब परिवार ने अपना सब कुछ लगा दिया था। ऐसे में शादी को टालना कहीं न कहीं बेटी के भविष्य के साथ बड़ा फैसला था।

बुधवार देर शाम नगर के मुक्तिधाम पर पिता अनिरुद्ध का अंतिम संस्कार करने किया।

लालकुआं के वार्ड नंबर पांच के सुभाषनगर के रहने वाले अनिरुद्ध कोतवाली चौराहे पर ठेला लगाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे। उनकी तीसरे नंबर की बेटी का बृहस्पतिवार को विवाह होना तय हुआ है। बरात शाहजहांपुर से आना है। शादी से 24 घंटे पहले पिता अनिरुद्ध की मौत से परिवार के साथ साथ नाते रिश्तेदार और परिचित भी शोक में डूब गए।

मृतक अनिरुद्ध के पांच बच्चे हैं। इनमें से दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। बृहस्पतिवार को तीसरी बेटी का शादी होनी है। दोनों बेटे नाबालिग हैं और मजदूरी करके परिवार की ताकत बने हैं। अब पिता के जाने से परिवार पर मुसीबत और दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
4

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें