हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी के मंडी बाईपास के पास शनिवार शाम जंगल में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय छात्र दिव्यांशु पाण्डे का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
दिव्यांशु हल्दूचौड़ दौलिया का रहने वाला था। शनिवार शाम जंगल के भीतर उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने पर सीओ नितिन लोहनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए।
इधर, सूचना पर दिव्यांशु के परिजन और जानने वाले भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का साफ कहना था कि उनके बेटे की हत्या हुई है। इस दौरान कोतवाल राजेश यादव और एसएसआई रोहताश सागर परिजनों और ग्रामीणों के गुस्से को शांत करने के बजाय उन्हें उत्तेजित करते नजर आए। जिसके बाद सीओ नितिन लोहनी को दो बार उन्हें तेज आवाज में कहना पड़ा कि आप मत बोलिए। ऐसे में सीओ नितिन लोहनी की सूझबूझ से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा किसी तरह शांत हुआ।
सीओ नितिन लोहनी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी बक्शे नहीं जाएंगे।
इधर, परिजनों का कहना था कि दिव्यांशु किसी विवाद में नहीं था और उसकी मौत के पीछे साजिश हो सकती है। घटना के बाद परिजनों के साथ साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने कहा है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए तत्काल दोषियों की धरपकड़ शुरू करे। पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा राज्य सरकार दे अन्यथा पीड़ित के परिवार के साथ पूरा क्षेत्र उग्र आन्दोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।