दुखद: हरिद्वार जाने के लिए निकले रामनगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग का जंगल में मिला शव

खबर शेयर करें -

रामनगर, प्रेस 15 न्यूज। करीब 20 दिन पहले घर से हरिद्वार जाने की बात कहकर निकले रामनगर क्षेत्र निवासी बुजुर्ग का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई।

बैलगढ़ क्षेत्र के पास जंगल में बुजुर्ग का शव आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Ad

मृतक की पहचान सोहन लाल उम्र करीब 75 वर्ष पुत्र बंशी लाल, निवासी किशनपुर छोई, रामनगर के रूप में हुई।

सोहन लाल करीब 20 दिन पहले घर से हरिद्वार जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चला। मृतक का शव बुरी तरह सड़ा गला मिला है, जिससे अनुमान कोई लगाया जा रहा है कि मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई होगी।

पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार, जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

बुजुर्ग के पुत्र कृपाल के अनुसार, उनके पिता सीधे स्वभाव के थे और अक्सर धार्मिक यात्राओं पर जाते थे। इस बार वे लौटकर नहीं आए। कृपाल ने आशंका जताई कि रास्ते में किसी जंगली जानवर ने उन पर हमला किया होगा, जिससे उनकी मौत हुई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें