दुखद: हल्द्वानी में जिंदगी की जंग हार गई खटीमा की 22 साल की डांस टीचर 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। महज 22 साल की उम्र वाली इशिका बीबीए की पढ़ाई के साथ साथ हल्द्वानी के निजी स्कूल में डांस टीचर थी। किसी को कोई खबर नहीं होने दी कि उसके दिलोदिमाग में क्या चल रहा है।दुनिया से विदा लेने से पहले उसने घर में बच्चों की डांस क्लास ली।

मूलरूप से खटीमा ऊधमसिंह नगर की रहने वाली इशिका (22 वर्ष) पुत्री राकेश कोटिया हल्द्वानी के छड़ायल नयाबाद में अपने नाना-नानी के घर रह रही थी। बीबीए की पढ़ाई करने के साथ ही वह एक निजी स्कूल में डांस टीचर भी थी।

Ad

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को इशिका के नाना-नानी घर पर नहीं थे। इशिका अकेली थी। शाम करीब सात बजे जब नाना-नानी घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। सामने फंदे पर इशिका का शव लटक रहा था। उन्होंने तत्काल इशिका को निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी सांसे पहले ही थम चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दुखद घटना ने बुजुर्ग नाना नानी के साथ ही परिवार के लोगों को झकझोर दिया है। परिजनों के मुताबिक, इशिका अल्सर की बीमारी से भी जूझ रही थी। ऐसे में उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया होगा, परिजन यही सोच सोच कर आंसू बहा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें