हल्द्वानी में 31 मार्च से 02 अप्रैल तक ट्रैफिक डायवर्ट , स्कूटी- बाइक से पहाड़ जाने वालों पर खास नजर

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पर्यटन सीजन और रोजाना वाहनों के बढ़ते दबाव से हल्द्वानी की सड़कों पर लगने वाले जाम से हर कोई परेशान है।

ऐसे में पर्व त्योहारों और छुट्टियों के दौरान सड़क पर मौज मस्ती करने वालों की तादाद भी बढ़ जाती है। इनमें से अधिकतर रील बनाने के चक्कर में यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने से भी बाज नहीं आते।

ऐसे में कभी कभी हमारी नैनीताल पुलिस ऐसे रीलबाजों के वीडियो भी जारी करती है। उनकी गाड़ियां भी सीज करती है। पिछले दिनों भीमताल में स्कूटी और नैनीताल में थार से रील बनाने के लिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दो अराजक सामने आए थे।

लेकिन इनकी संख्या सिर्फ दो नहीं है। ये सुबह से देर रात तक हल्द्वानी की सड़कों पर खतरनाक स्टंट वाली राइडिंग कर दूसरों के लिए मौत बनकर घूमते हैं। लेकिन हर बार पुलिस की नजर भी इन अराजकों पर नहीं पड़ती।

ऐसे में पुलिस ऐसे हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त एक्शन के मूड में है जो पर्व त्यौहार की आड़ में नियम कायदे भूलने के आदी हैं।

नैनीताल पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, 31 मार्च से 02 अप्रैल तक रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से ईद मनाने के लिए पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर) को जाने वाले समस्त दुपहिया वाहनों को विभिन्न चैकिंग प्वाइंट टांडा बैरियर, बेलबाबा, कालाढूंगी (नैनीताल तिराहा) नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़ में रोककर वापस किया जायेगा।

इसके साथ ही ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है। यह डायवर्जन प्लान 31 मार्च से दो अप्रैल तक समय शुभ 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।

बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

रूद्रपुर की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड) से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुँआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेगे व जो वाहन हल्द्वानी शहर की ओर आ जाते है वे गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

रामनगर, बाजपुर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

इस अवधि के दौरान भारी वाहनों का आवागमन समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

अति आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल ईंधन, गैस, दूध आदि) समय रात्रि 10 :00 बजे से 2:00 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन कर सकते है।

पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय 08:00 बजे से 10:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा। जो भारी वाहन शहर की ओर आ जाते है उन्हें नंबर 01 बैंड से पीछे रोड के बाई ओर व पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ से अन्दर पार्क किए जाएंगे।

काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर 3 बजे बाद नैनीताल और भवाली से मस्जिद तिराहा से मैदानी को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त रोडवेज व केमू की बसें अपने निर्धारित रूट से आयेंगी।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
1
+1
2
+1
0
+1
1
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें