हल्द्वानी में 14, 15 और 16 जून के लिए बदला ट्रैफिक प्लान, पहाड़ जाने से पहले जानें सड़क का हाल

खबर शेयर करें -

Traffic plan regarding weekend and Kainchi Dham fair: हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी से 14, 15 और 16 जून को कैंची धाम, भवाली, भीमताल, नैनीताल व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आम जनमानस और वाहन चालकों के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है।

यह भी पढ़ें: बाबा नीम करौली के धाम पहुंचने वाले मार्ग पर जो वर्षों से नहीं हुआ, वो इस बार 15 जून को होगा

ऐसे में अगर आप या आपका कोई अपना हल्द्वानी से पहाड़ की तरफ जाने के सोच रहा है तो उस तक यह ट्रैफिक प्लान जरूर पहुंचा दें, ताकि बेवजह की परेशानी से बचा जा सके। हालाकि वीकेंड पर हल्द्वानी से पहाड़ की तरफ जाना मतलब घंटों जाम में फंसना तय ही है।

यह भी पढ़ें: बाबा के धाम में मालपुए बनाने पहुंचे वृन्दावन के कारीगर, आप भी 15 जून को जा रहे हैं तो देख लें ये इंतजाम 

👉 हल्द्वानी से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालु/पर्यटकों की सुविधा हेतु रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी/काठगोदाम व रेलवे स्टेशन हल्द्वानी / काठगोदाम से शटल बस सेवा चलाई जायेगी।

👉 हल्द्वानी से कैंची धाम जाने वाले समस्त वाहन भीमताल मोड से बाया भीमताल होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। 14 जून की दोपहर दो बजे से ही भवाली चौराहे से आगे किसी भी दोपहिया और कार को नहीं जाने दिया जाएगा। भवाली, भीमताल, हल्द्वानी से शटल सेवा के जरिए कैंची धाम पहुंचा जा सकेगा।

👉 बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल/लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 कैचीधाम स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार, शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

अति आवश्यक सेवा वाले वाहन स्वामियों / चालकों से अनुरोध है कि आवश्यक वस्तुओं (दूध, सब्जी आदि) की पूर्ति छोटे/हल्के वाहनों से करें।

👉 पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के कैंचीधाम स्थापना दिवस के रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें