हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। दिनों दिन बढ़ती आबादी और पर्यटकों की आवाजाही के चलते हल्द्वानी की सड़कों पर जाम की समस्या आम हो चली है। हल्द्वानी के 13 चौराहों को चौड़ा करने का काम अभी जारी है। लेकिन लगता नहीं कि अभी भी जाम से जाम से निजात मिल सकेगी। ऐसे में नैनीताल पुलिस ने भी यातायात / डायवर्जन प्लान लागू करने को ही जाम से निपटने का हथियार बना लिया है।
इसी क्रम में 07.12.2024 (शनिवार) और 08.12.2024 (रविवार) को वीकेंड के दौरान हल्द्वानी का यातायात / डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह डायवर्जन प्लान प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे। तथा शेष वाहन टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर आएंगे।
कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल/ कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन मुखानी चौक/जेल रोड तिराहा से कैंसर हॉस्पिटल तिराहा से डायवर्ट होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड में जाएंगे।
हल्द्वानी से रामपुर रोड में जाने वाले समस्त वाहन सिंधी चौक से गांधी इंटर कॉलेज से होंडा शोरूम होते हुए टीपी नगर से अपने गंतव्य को जाएंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगें।
वीकेंड के दौरान दिनांक 07.12.2024 और 08.12.2024 को यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 12:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक तथा आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का आवागमन भी समय 16:00 बजे से समय 21:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
पुलिस ने पर्यटकों, आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे शहर हल्द्वानी के यातायात/डायवर्जन प्लान का अनुसरण कर यात्रा करने का कष्ट करें।