बड़ी खबर: नैनीताल आने वाले पर्यटकों को न हो कोई परेशानी, दफ्तर से सड़क पर हुई अफसरों की तैनाती

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल शहर में पर्यटन सीजन एवं पर्यटकों की संख्या में निरन्तर वृद्वि को देखते हुए जिला प्रशासन ने रूसी बाईपास एवं नारायण नगर स्थित पार्किंग स्थलों पर पर्यटकों के मार्गदर्शन एवं व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की है।

डीएम वंदना ने तैनात अधिकारियों को आदेशित किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

डीएम ने कहा है कि नैनीताल शहर के मुख्य स्थलों पर तैनात अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्यटकों, आमजनता एवं संगठनों के साथ किसी प्रकार की संवादहीनता उत्पन्न ना हो तथा यातायात सुव्यवस्थित तरीके से सुचारू हो सके।

डीएम वंदना ने तैनात अधिकारियों को आदेशित किया है कि रूसी बाईपास एवं नारायण नगर पार्किंग स्थल पर उतरने वाले पर्यटकों को पार्किंग स्थल की स्थिति से अवगत कराते हुए शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर भेजना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि तैनात अधिकारी पर्यटकों एवं जनसामान्य के साथ शालीनता एवं सौम्य व्यवहार करें ताकि पर्यटकों के प्रति प्रदेश एवं जनपद की एक बेमिसाल छवि देश-विदेश आम जनमानस को जाये।

नारायण नगर पार्किंग हेतु प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक शुक्रवार से 6 जून तक जिला पूर्ति अधिकारी, 7 जून से 13 जून तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, 14 जून से 20 जून तक उप पशु चिकित्साधिकारी, 21 जून से 27 जून तक सहायक प्रबन्धक कोआपरेटिव की तैनाती की गई है तथा द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे 06 जून तक अधिशासी अभियंता लघु सिचाई, 7 जून से 13 जून तक उप निदेशक रेशम, 14 जून से 20 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं 21 जून से 27 जून तक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी की तैनाती की गई है

रूसी बाईपास पार्किंग स्थल हेतु शुक्रवार से 6 जून प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक उप श्रमायुक्त हल्द्वानी, 7 जून से 13 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक,14 जून से 20 जून तक परियोजना अधिकारी उरेडा, 21 जून से 27 जून तक सहायक निदेशक मत्स्य की तैनाती की गई है।

इसी तरह द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे शुक्रवार से 6 जून तक अधिशासी अधिकारी जमरानी बांध,7 जून से 13 जून तक खण्ड विकास अधिकारी, 14 जून से 20 जून तक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा 21 जून से 27 जून तक क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हल्द्वानी की तैनाती की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें