हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। बरसात के बीच मंडी गेट से लेकर काठगोदाम नरीमन चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में सबसे पहले सड़क किनारे खड़े सालों पुराने हरे भरे पेड़ों को ठिकाने लगाया जा रहा है।
काठगोदाम नरीमन चौराहा और कालाढूंगी चौराहे से लेकर रोडवेज बस अड्डे के बीच आरी चलाने के बाद आज मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहे तक पेड़ों को काटने के लिए प्रशासन जुटने जा रहा है। बारिश के बीच ये अभियान कितना सफल होता है, यह देखना होगा। फिलहाल प्रशासन की तैयारी पूरी है।
आज रविवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। बरेली रोड से चलने वाले टैम्पू / ई-रिक्शा मंगलपडाव तक आ सकते है।
वहीं, रामपुर रोड, मेडिकल कॉलेज, हीरा नगर, शीशमबाग, जेल परिसर, बरेली रोड, गाँधी स्कूल, FTI, आजाद नगर, गाँधीनगर, बनभूलपुरा, मंगल पड़ाव समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने दी है।
बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों की तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहों से अपने गन्तव्य को जायेगें।
रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर होण्डा शोरूम तिराहा हुए तीनपानी तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
बरेली/ रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नरीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा, आईटीआई तिराहा से होते हुए जाएंगे।