हल्द्वानी, प्रेस15 न्यूज। बेइंतहां महंगाई के दौर में 100 रूपए की मामूली बचत भी किसी परिवार के लिए बड़े काम आ सकती है। शायद यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोचा होगा।
महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया है कि सरकार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये कम कर देगी। इसका उद्देश्य महिलाओं के जीवन को आसान बनाना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।
इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
बताते चलें कि 100 रूपए की छूट के बाद अब हल्द्वानी में सिलिंडर 923 के बजाय 823 रूपये का मिलेगा। 100 रूपए की ये छूट गृहणियों को कितना भाती है, यह देखना होगा।