हल्द्वानी से नैनीताल आने जाने वालों के लिए आज बड़ा दिन, सीधे मुकदमे का आदेश !

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। आज यानि 16 सितंबर का दिन नैनीताल जिले के लिए बहुत बड़ा दिन साबित हुआ। अब इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन का तेज प्रताप कहें या कुछ और… हल्द्वानी से काठगोदाम और फिर रानीबाग तिराहे तक की मुख्य सड़क पर नैनीताल जिलाधिकारी की नजर पड़ ही गई।

महीनों से आम आदमी से लेकर देश विदेश से आने वाले पर्यटक इस सड़क पर हिचकोले खाने को मजबूर हैं। ऊबड़खाबड़ सड़क से गुजरती गाड़ियों के टायर से लेकर हर पार्ट हिल रहा है, कंडम हो रहा है।

Ad

प्रशासन की नजर में हल्द्वानी और आसपास के लोग तो जानवर से भी बत्तर हैं जो अपनी पीड़ा कहें तो कहें किससे और कोई उन्हें सुने भी तो क्यों सुने। ले देकर हर हफ्ते एक कमिश्नर और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव दीपक रावत का जन सुनवाई दिवस होता है बाकी जनता जिए अपने हाल में।

सोचिए उन लोगों के मन में हल्द्वानी, नैनीताल और उत्तराखंड के लिए क्या छवि बनती होगी जो दूसरे राज्यों और देशों से यहां घूमने आते हैं और इस मुख्य गड्ढे वाली सड़क से गुजरते हैं।

इतना ही नहीं इन गाड़ियों में सवार लोग भी रोजाना कमर दर्द से लेकर पीठ दर्द को झेल रहे हैं लेकिन किसी दर्द की सुनवाई नहीं हुई। ये हाल उस सड़क का है जिस पर अतिथि देवो भवः के बोर्ड लगाए गए हैं।

जबकि इसी सड़क से होकर जिले और मंडल के आलाधिकारी अपने हल्द्वानी और नैनीताल के आलिशान बंगले और मीटिंगों में जाते हैं। शायद अफसरों की सायरन वाली गाड़ियां ऐसी होंगी कि गड्ढों का फील आता ही नहीं होगा। शायद तभी महीनों से नैनीताल हल्द्वानी हाइवे के रानीबाग से ज्योलिकोट सड़क की ये दुर्दशा है।

सोचिए ये हाल मुख्य हाईवे का है बाकी हल्द्वानी और जिले की अंदरूनी सड़कों पर तो रोजाना राहगीर खस्ताहाल सड़क से गुजरकर नरक भोगने को मजबूर है। जिन्हें सुधारने के लिए अधिकारियों के एसी दफ्तरों से लंबे लंबे सिर्फ कोरे आदेश जारी हुए हैं।

अब सरकारी प्रेस नोट भी पढ़िए जो आज जारी किया गया है…

जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल में नैनीताल हल्द्वानी हाइवे के रानीबाग से ज्योलिकोट के मध्य खराब होने को लेकर एनएच के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने रानीबाग से ज्योलिकोट तक ख़राब हुए एनएच को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही उन्होंने एन एच के अधिशासी अभियंता को कार्य की स्वयं मानीटीरिंग करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

अधिशासी अभियंता NH द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क का डामरीकरण 2021 में हुआ था, तथा अभी सड़क को मरम्मत करने और देखरेख की जिम्मेदारी ठेकेदार की ही है, जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।

जिलाधिकारी ने इस पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तीन साल की अवधि में सड़क का पूर्णतया खराब होना ये प्रदर्शित करता है कि डामरीकरण के समय जो अधिकारी गुणवत्ता मॉनिटरिंग के लिए उत्तरदाई थे, उनके द्वारा अपनी ड्यूटी नहीं की गई, अभी भी विभाग नोटिस के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह में सड़क का पुनः नवीनीकरण कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए और खराब गुणवत्ता के लिए सरकारी धन की बर्बादी करने के आरोप में विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित किया ।

अधिशासी अभियंता इस सड़क के समय अवधि से पहले खराब होने की जांच करते हुए जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे और एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देंगे ।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें