

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में हल्द्वानी से कुमाऊं की वादियों की सैर को आने वालों की तादाद भी बढ़ने लगी है। नतीजा सड़कें जवाब देने लगी हैं। सुबह से देर शाम तक हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, गरमपानी तक जाम लग रहा है।
ऐसे में जाम खुलवाने में जिले की पुलिस को भी जूझना पड़ रहा है। नतीजा पुलिस भी ट्रैफिक प्लान जारी कर जाम से निपटने की तैयारी करती है। हालाकि पर्यटकों की तादाद के सामने पुलिस का ट्रैफिक प्लान भी दम तोड़ देता है। लेकिन ड्यूटी तो करनी ही है।
18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक वीकेंड के दौरान यात्रा रूट में पर्यटक वाहनों का दबाव अत्यधिक होने पर एक बार फिर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है।
हल्द्वानी एवं काठगोदाम क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान
वीकेंड के दौरान यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन समय 06:00 बजे से 22:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार होते हुए नारीमन से अपने गंतव्य को जाएंगे।
कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन थाना मुखानी क्षेत्र में ऊँचापुल तिराहा से चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे।
तीनपानी, मंडी, टीपी नगर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में गौलापार,आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने डिवाइडर से पीछे रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।
चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन चौकी खेडा क्षेत्र में खेड़ा चौराहा के आस -पास रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन समय 06:00 बजे से 22:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोके जायेंगे।
रोडवेज व KMOU बसें व टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से चलेंगी और हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन भीमताल तिराहा से वाया ज्योलिकोट होते हुए जाएंगे।
काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर समय 15.00 बजे बाद कैंची धाम की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैंड ज्योलिकोट से रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे व तल्लीताल की ओर से आने वाले वाहन रूसी-2 हल्द्वानी रोड से रूसी-1 कालाढूंगी रोड, मंगोली होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
नगर नैनीताल एवं कैंची धाम के लिए ट्रैफिक प्लान
नगर नैनीताल के अन्दर पार्किंग स्थल भर जाने पर कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को शहर के बाहर अस्थायी पार्किंग रूसी-1 व नारायण नगर कालाढुंगी रोड़ में रोक कर पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जायेगा।
हल्द्वानी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को अस्थायी पार्किंग रूसी-2 हल्द्वानी रोड़ में पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जायेगा।
नैनीताल एवं नम्बर-1 बैण्ड ज्योलिकोट की ओर से आने वाले एवं भवाली, कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को रातीघाट मार्ग सैनेटोरियम भवाली पर पार्क कराया जायेगा व भवाली सैनेटोरियम से शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जायेगा।
हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को विकास भवन भीमताल से संचालित शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम, भवाली भेजा जायेगा।
पुलिस ने समस्त पर्यटकों /आमजनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त रूट प्लान का अनुसरण करते हुए नैनीताल, भवाली, कैंची धाम, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा व रानीखेत की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।



