हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। खबर को महज एक खबर समझकर नजरअंदाज करना छोड़ दीजिए। अपने और आसपास के समाज पर भी नजर रखिए। आपकी जागरूकता से समाज में बदलाव आ सकता है। अंधेरे को कोसने से बेहतर एक दिया जलाना है। यह ज्ञान आपसे इसलिए साझा कर रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड में नशे के सौदागर लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
उन्हें पुलिस से पकड़े जाने का भी कोई खौफ नहीं है। ऐसे में चरस से लेकर स्मैक, नशे के इंजेक्शन तक तराई भाबर से लेकर पहाड़ी जिलों में धड़ल्ले से पहुंच रहे हैं। पुलिस जितना कर सकती है, उतना कर रही है लेकिन नशे के सौदागरों के हौंसले बुलन्द हैं।
ऐसे में पुलिस के भरोसे अपने बच्चों का भविष्य मत छोड़िए। बच्चे पैदा किए हैं तो उनकी पालना पर भी ध्यान दीजिए। पैसा कमाने के चक्कर में बच्चों के लिए समय निकालना बंद मत कीजिए।
अवैध चरस तस्करी में थाना मुखानी से साल 2021 में जेल जा चुका शातिर एक बार फिर पुलिस की पकड़ में आया है। इतना ही नहीं आरोपी के विरुद्ध थाना मुखानी में नशे के संबंध में 04 अभियोग पंजीकृत है।
सोचिए जेल जाने के बाद भी पिछले तीन साल से आरोपी नशा तस्करी कर था। उम्र भी ज्यादा नहीं महज 25 साल। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि कैसे कानून के डर से बेखौफ होकर कैसे हल्द्वानी और नैनीताल जिले में नशा फैलाया जा रहा है।
ऐसे में साफ है कि अगर समय रहते माता पिता ने अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दिया तो फिर नशे के दलदल में फंसे उनके लाडले या लाडली को सामान्य बनाने में उनकी गाढ़ी कमाई के साथ साथ उम्र भी खप जाएगी।
कालाढूंगी पुलिस ने चकलुवा स्थित लोहे के पुल से 100 मीटर आगे हल्द्वानी की ओर 25 साल के आरोपी करन सागर पुत्र स्व. सुरेश सागर निवासी लामाचौड़ को होण्डा सिटी कार UK 04 K 5189 में 280 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाने में 126/2024 धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।