
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। गुरुवार की दोपहर काठगोदाम क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मध्यप्रदेश निवासी दो सगे भाइयों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
दोनों भाइयों ने काठगोदाम के जंगल में खाया कीटनाशक खाया। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
 
जानकारी के मुताबिक, जिन दो भाइयों ने यह आत्मघाती कदम उठाया, उनके माता-पिता ने भी छह माह पूर्व इसी प्रकार जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी थी।
गुरुवार सुबह बल्यूटी रोड के किनारे जंगल में दो युवकों को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर पास में काम कर रहे मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दोनों युवकों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने 22 वर्षीय शिवेश मिश्रा को मृत घोषित किया, जबकि उसका छोटा भाई बृजेश मिश्रा (20 वर्ष) गंभीर अवस्था में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, दोनों भाई मध्यप्रदेश के रीवा जनपद के ग्राम मणिकवार के निवासी हैं और चार दिन पूर्व ही बिना किसी को बताए हल्द्वानी पहुंचे थे। प्राथमिक जांच में घटना के पीछे पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव की बात सामने आई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, और वे रीवा से हल्द्वानी के लिए रवाना हो चुके हैं।
पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि दोनों भाइयों के माता-पिता मनोज मिश्रा और ममता मिश्रा ने भी छह माह पूर्व जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी। अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि भाइयों ने करीब 872 किलोमीटर दूर हल्द्वानी आकर यह कदम क्यों उठाया। क्या वे रोजगार की तलाश में आए थे या पारिवारिक परिस्थितियों से परेशान थे?
दोनों भाई अपने गाँव में 80 वर्षीय दादी के साथ रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
 
 
 

 
						








