हल्द्वानी के चुने हुए पार्षदों के साथ यह व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : ललित जोशी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह में पार्षदों को आमंत्रित न किए जाने पर राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है जहां शहर के 60 वार्डों के चुने हुए पार्षदों को आमंत्रित नहीं किया जाता। यह सत्ता के घमंड और बेलगाम प्रशासनिक अमले की निशानी है।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने चहेतों तक तो पास पहुंचा दिए लेकिन शहर के 60 वार्डों के जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर दिया। जिस आयोजन में देश के गृह मंत्री समेत गणमान्य जन पहुंचेंगे, उसमें शहर के चुने हुए पार्षदों का न होना साफ दर्शाता है कि इस आयोजन के आयोजकों की क्या मंशा है।

ललित जोशी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह हल्द्वानी की जनता द्वारा चुने गए पार्षदों का अपमान है, इस पर शासन प्रशासन को विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान बना रहे, इसको लेकर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। शहर के आयोजन में अगर जनप्रतिनिधियों को ही शामिल नहीं किया जाएगा तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

वहीं, वार्ड 12 से नवनिर्वाचित पार्षद प्रीति आर्या और सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत साहू ने भी पार्षदों को राष्ट्रीय खेलों का आमंत्रण न देने पर नाराजगी जताई है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें