हल्द्वानी की 21 साल की इस चोर को आज हथकड़ी लग ही गई, किस्से ऐसे रह जाएंगे हैरान VIDEO

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी शहर में लंबे समय से चोरी का पर्याय बन चुकी 21 साल की जसलीन कौर उर्फ प्रीति आज धरी गई। प्रीति के नए कारनामे को जानने से पहले यह भी जान लीजिए यह वही प्रीति है जो कुछ समय पूर्व हल्द्वानी के एक घर में चोरी के इरादे से घुस गई थी। वो तो मकान मालिक का किस्मत ठीक थी और वह चोरी करते पकड़ी गई। लेकिन प्रीति तब मौके से रफूचक्कर हो गई थी।

VIDEO धरी गई लेडी झपट्टामार

इतना ही नहीं इसी 21 साल की जसलीन कौर उर्फ प्रीति ने कुछ समय पहले तिकोनिया चौराहे पर पहाड़ की एक महिला के बैग में झपट्टा मार लिया था। तब बमुश्किल महिला के पति ने पीछा कर झपट्टामार जसलीन कौर उर्फ प्रीति को धर दबोचा था और कोतवाली ले गए थे। तब भी शातिर प्रीति के परिजन उसे बचाने कोतवाली पहुंच गए थे और फिर मामला रफादफा हो गया।

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि महज 21 साल की जसलीन कौर उर्फ प्रीति पुत्री मनोहर सिंह निवासी आवास विकास विवेकानन्द स्कूल के सामने, हल्द्वानी के विरुद्ध हल्द्वानी पुलिस के रिकॉर्ड में चोरी के 07 अभियोग पंजीकृत हैं।

अब प्रीति का ताजा कांड भी पढ़ ही लीजिए। पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, विकास जोशी निवासी पंचवटी कॉलोनी करायल हल्द्वानी ने 14 अक्टूबर को अपनी पत्नी जो कि एक ब्यूटी पार्लर पंचवटी कालोनी हल्द्वानी में अन्नप्राशन के कार्यक्रम के लिए तैयार होने गयी थी।

इस दौरान वह पर्स में अपने साथ सोने के हार भी ले गई थी। जहाँ से किसी तरह जसलीन कौर उर्फ प्रीति ने उनका सोने का हार चोरी कर लिया। हालाकि तब अज्ञात के विरुद्ध शिकायत के आधार पर FIR नंबर 362/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

मामले में हल्द्वानी पुलिस ने चोरी में लिप्त जसलीन कौर उर्फ प्रीति को चोरगलिया रोड उपखनिज निकासी गेट नन्धौर द्वितीय के सामने से मय वाहन स्कूटी UK04AG 2603 के साथ धर धर दबोचा। युवती के पास से चोरी किया गया तीन तोले का सोने का हार भी बरामद हुआ है।

खबर आपको पढ़ाने का मकसद सिर्फ इतना है कि आप सजग रहें। खासकर महिलाएं क्योंकि हल्द्वानी में यह अकेली जसलीन कौर उर्फ प्रीति नहीं है जो चूना लगाने का काम कर रही हो। हर रोज न जाने कितनी ही महिलाएं हल्द्वानी में चोरी के मिशन पर निकलती हैं। यानी चोरी के मैदान में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी पूरा दमखम दिखा रही हैं।

वैसे भी इन दिनों त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। शादी का सीजन भी आने वाला है। ऐसे में जब भी खरीदारी या दूसरे कामों के लिए घर से बाहर निकलें तो सतर्क रहें। दो आंखें तो आपको भगवान ने दी हैं कोशिश करें कि दो आंखें सिर के पीछे और एक- एक आंख कान के बगल में भी लगी हों, ऐसा मानकर सड़क पर निकलें। वरना कब आपकी खुशियां काफ़ूर हो जाएं, आपको पता नहीं चलेगा। तय मानिए वो बहुत खुशकिस्मत होते हैं जिनका खोया सामान पुलिस ढूंढकर वापस करती है वरना अधिकतर तो थाना चौकी में तहरीर लेकर ही घूमते रह जाते हैं। और किस्मत को कोसने को मजबूर हो जाते हैं।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं