नैनीताल में सीसीटीवी में कैद हो रहे चोर, पुलिस गश्त का अता पता नहीं

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में असामाजिक और आपराधिक तत्व लगातार लोगों के सीसीटीवी में कैद हो रहे हैं लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस गश्त का दूर दूर तक अता पता नहीं है। एक वीडियो में गमछा ओढ़कर तो दूसरे में चेहरे को दिखाकर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम देते चोर सीसीटीवी में साफ देखे जा सकते हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

तल्लीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में रविवार रात चोरी की वारदात कैद हुई है। यहां के एक घर में रात्रि के समय खिड़की और दरवाजे की जाली तोड़ते हुए एक चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। उस क्षेत्र के लोगों ने आपस के व्हाट्स एप ग्रुप में वीडियो शेयर किया है।

Ad

इसके साथ ही, इससे लगे तल्लीताल के ही कैंट क्षेत्र में एक व्यक्ति रात्रि के समय संभवतः चोरी की नीयत से इधर-उधर घूमकर रैकी करता दिखा। उसने स्कूटी छोड़ने की नीयत से उसका हैंडल लॉक चैक किया तो स्कूटी लॉक होने के कारण वो उसका कवर चोरकर ले गया। पूरा मामला कैंट के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। क्षेत्र में हो रही ऐसी वारदातों को देखते हुए लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें