नैनीताल जिले में शनिवार और रविवार को भी खुली रहेंगी SBI की ये 07 ब्रांच, ये है वजह

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। ऐसा आमतौर पर कम ही होता है जब भारतीय स्टेट बैंक की शाखा रविवार को खुली हो। लेकिन इस बार निकाय चुनाव की वजह से ऐसा संभव हुआ है। कल और परसों यानि 28 और 29 दिसंबर को हल्द्वानी (नगर निगम दफ्तर के बगल में), रामनगर, नैनीताल, कालाढूंगी, भीमताल, भवाली और लालकुआं में प्रत्याशियों की जमानत धनराशि और बैंक खाता खोलने के लिए स्टेट बैंक खुले रहेंगे।

निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है जो 30 दिसंबर तक चलेगी। ऐसे में प्रत्याशियों की जमानत धनराशि और बैंक खाता खोलने के लिए जिले की सात स्टेट बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे।

हल्द्वानी में नगर निगम के बगल वाली एसबीआई की मुख्य ब्रांच, रामनगर में कोसी रोड, नैनीताल में मॉल रोड, कालाढूंगी में रामनगर रोड के साथ भीमताल, भवाली और लालकुआं में निकट रेलवे स्टेशन की एसबीआई शाखा खुली रहेगी।

प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है। निकाय चुनाव का मतदान 23 जनवरी को होगा। मतगणना 25 जनवरी को होगी, यानी 26 जनवरी से पहले नेताओं के भाग्य का पिटारा खुल जाएगा।

देखें SBI ब्रांच खुले रहने का आदेश: 

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें