हल्द्वानी में 23 से 26 मार्च तक ट्रैफिक नियमों में होगा बदलाव, होली से पहले पढ़ लीजिए ये काम की खबर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस15 न्यूज। लोकसभा चुनाव के लिए ये तय हो गया कि 19 अप्रैल को जनता वोट करेगी। लेकिन होली कब है, यह अभी भी तय नहीं हो सका है।

इन दिनों शहर में हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है आखिर होली कब है? होली कब है, का जवाब कोई 25 मार्च कह रहा है तो कोई 26 मार्च…यानी हर बार की तरह होली का कन्फ्यूजन अभी भी बना हुआ है। इन सबके बीच जाने माने ज्योतिषाचार्य 26 मार्च के दिन पर मुहर लगा रहे हैं, यानी हल्द्वानी में होली 26 मार्च के दिन ही खेली जाएगी।

ऐसे में होली पर्व के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था पटरी से बेपटरी न हो जाए, इसके लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है।

हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया गया है। यह डायवर्जन प्लान 23 मार्च से 26 मार्च तक सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक तक लागू रहेगा।

बड़े वाहनों का डायवर्जन

▪️ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे वाहनों को टीपी नगर तिराहा होते हुए तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️ बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी ति० से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे वाहनों को लालडांठ तिराहे से होते हुए पनचक्की से हाईडिल / कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

▪️गौलापुल/रेलवे कासिंग से शहर के अन्दर बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

▪️रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / निजी / सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति०से डायवर्ट कर तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

▪️बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा, काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

▪️कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति० से होते हुए पनचक्की ति० से हाईडिल/कॉलटैक्स ति० से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

▪️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा।

▪️ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे० ति० से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति० नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

▪️ बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गाँधी इण्टर कॉलेज ति० से डायवर्ट कर एफ०टी०आई० तिराहा से आई०टी०आई० तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति०/कालटैक्स ति० नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

▪️रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की ति० से हाइडिल ति०/कालटैक्स ति० से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

▪️ कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को लालडॉट तिराहा / मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति० से कॉलटैक्स ति०/ हाईडिल ति० होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

▪️नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।

▪️ रामपुर रोड/कालाढूगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे / हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा / लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज ति० से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ० बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति०/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई०टी०आई० ति० रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

प्रवेश वर्जित स्थान

किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे. कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे एवं ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। एवं नैनीताल तिराहा से मंगलपडाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेंगें।

पार्किंग व्यवस्था

1.समस्त दो पहिया वाहनों, की पार्किंग व्यवस्था मिनी स्टेडियम टैम्पो स्टैण्ड पर रोड के बायी तरफ रहेगी।

2. सिन्धी स्वीट्स के बगल में मैजिक स्टैण्ड पर दो पहिया वाहनो की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

3. लक्ष्मी शिशु मन्दिर (मंगलपडाव) में चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

4. चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सरस बाजार पार्किंग में रहेगी।

5. चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एच०एन० इंटर कॉलेज में रहेगी।

6. दुपहिया / चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था तहसील परिसर में रहेगी।

ऑटो/मैजिक स्टैण्ड

1. भोलानाथ ऑटो स्टैण्ड जेल रोड तिरहा से संचालन किया जायेगा।

2.ओके होटल ऑटो स्टैण्ड बर्फ वाली गली हल्द्वानी से संचालन किया जायेगा।

3. सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड एवं सरगम ऑटो स्टैण्ड एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड से संचालित किए जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें