एक ही दिल है बोरा जी कितनी बार जीतोगे… आज फिर दुग्ध उत्पादक बोले

खबर शेयर करें -

धारी, प्रेस 15 न्यूज। एक ही दिल है बोरा जी, कितनी बार जीतोगे… ये लाइन किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है। बल्कि बीमारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे धारी निवासी दुग्ध उत्पादक केडी दानी के दिल से निकली आवाज है।

धारी पलड़ा दुग्ध समिति के सदस्य केडी दानी, जो बीमारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, को अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए ₹15,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। समिति के सदस्यों ने इस सहयोग के लिए आँचल दुग्ध संघ और अध्यक्ष मुकेश बोरा का आभार व्यक्त किया ।

Ad

बताते चलें कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा लगातार दुग्ध उत्पादकों के हित में प्रतिबद्ध और सजग प्रयास कर रहे हैं। उनके नेतृत्व ने न सिर्फ संघ को नई ऊंचाइयां दी हैं, बल्कि उपभोक्ताओं और उत्पादकों दोनों का विश्वास भी जीता है।

आँचल दुग्ध संघ केवल कर्मचारियों और उत्पादकों की ही नहीं, बल्कि उनके पशुओं की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देता है। किसी दुग्ध उत्पादक के पशुओं की मृत्यु होने पर संघ आर्थिक सहयोग कर नुकसान की भरपाई करता है। यह संवेदनशीलता दर्शाती है कि संघ केवल कारोबारी साझेदार नहीं, बल्कि कठिन समय में मजबूत सहारा भी है। यही वजह है कि एक दुग्ध उत्पादक के बीच संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।

इस अवसर पर मुकेश बोरा ने कहा कि मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन से दुग्ध संघ को लगातार सहयोग मिलता है। जब भी कृषकों के हित की समस्या मंत्री सौरभ बहुगुणा के संज्ञान में लाई जाती है, वे तत्काल निर्णय कर उसका समाधान करवाते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व में सचिव प्रोत्साहन राशि को मैदानी क्षेत्रों में लागू करने की घोषणा कर चुके हैं। इसी क्रम में नैनीताल दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी शीघ्र ही मुख्यमंत्री से भेंट कर इस योजना को लागू करने का अनुरोध करेगी।

मुकेश बोरा ने कहा कि दूध उत्पादकों और उपभोक्ताओं का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है। आँचल की गुणवत्ता हमारी पहचान है और इसे हर घर तक पहुँचाना हमारा संकल्प है।

कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर उनके मनोबल को नई ऊर्जा दी गई। दूध की बिक्री बढ़ाने के लिए जागरूकता रेलियां आयोजित की गईं, जिनसे खपत में उल्लेखनीय वृद्धि लगातार दर्ज की जा रही है। कहा कि ₹84 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक प्लांट का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है, जिससे उत्पादकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर मार्ग प्रभारी नीमा, क्षेत्र पंचायत पर्यवेक्षक प्रेम बल्लभ तिवारी, सचिव पूरन चंद्र बेलवाल मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें