जिस स्कूल में पढ़ाई की वहीं कर दिया हाथ साफ, मुक्तेश्वर के नशेड़ी की करतूत से चौंक गए मासाब

खबर शेयर करें -

मुक्तेश्वर, प्रेस 15 न्यूज। तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है… उत्तराखंड के गांव गांव में भले आज रोजगार और अस्पताल जैसी मूलभूत जरूरतें न पहुंची हों लेकिन नशे की खेप आसानी से पहुंच रही है।

वाया हल्द्वानी, रामनगर होते हुए आज कुमाऊं के हर जिले में स्मैक, नशे के इंजेक्शन ऐसे पहुंच रहे हैं मानो यह अतिआवश्यकीय सेवा हो। चरस और शराब तो पहले से पहुंची हुई है।

नतीजा जिन युवाओं को अपने मां बाप और परिवार की रीढ़ बनना चाहिए था वो नशे की गर्त में धंस रहे हैं। और नशे की पूर्ति के लिए हर वो काम भी कर रहे हैं जो उन्हें अपराधी बना रहा है।

नशे की आदत से घिरे मुक्तेश्वर के एक युवा की करतूत जानकर स्कूल के अध्यापक भी हैरान रह गए। दरअसल, कुछ साल पहले इस नशेड़ी युवक ने इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी।

बीते पांच दिसंबर को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पानी के अध्यापक अनिल कुमार शर्मा ने थाना मुक्तेश्वर में एक तहरीर दी थी कि 30 और एक दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने स्कूल से सीपीयू, यूपीएस, माउस, कीबोर्ड आदि सामान चोरी कर लिया है।

इस मामले में थाना मुक्तेश्वर में FIR 24/24 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मामले में मुक्तेश्वर पुलिस ने पांच दिसंबर को अभियुक्त जीवन दुमका पुत्र ललित दुमका, निवासी मल्ली दीनी, थाना मुक्तेश्वर को पहाड़पानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से सीपीयू, यूपीएस, माउस, कीबोर्ड भी बरामद किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह विद्यालय का पूर्व छात्र है। अभियुक्त ने नशीले इंजेक्शन और स्मैक की लत को पूरा करने के लिए चोरी की थी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
1
+1
0
+1
2
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें