हल्द्वानी में इंसानी रिश्तों में मिठास घोल रही “अपनों की गर्माहट” मुहीम 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हमारे समाज में यूं तो कई कमियां सामने आती हैं लेकिन हर बार कमियों को कोसने से बेहतर उसके समाधान का रास्ता निकालना सुखद अनुभूति का एहसास कराता है।

अंधेरे को कोसने से बेहतर एक दिया जलाया जाए…कुछ इसी मंशा के साथ वर्षों से हल्द्वानी और उत्तराखंड के लोगों को समर्पित है हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 ग्रुप।

इस खूब में समाज को समर्पित एक से बढ़कर एक परोपकारियों की भरमार है। यानी जैसे ही सुनाई पड़ा कि समाज को कोई दुखी पीड़ित और असहाय को मदद की दरकार है तो इस ग्रुप के सदस्य दिन रात एक करके उस तक मदद पहुंचाते हैं। फेसबुक के सामाजिक मंच का सही मायनों में अगर कोई समूह सदुपयोग कर रहा है तो हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 ग्रुप है।

इसी क्रम में बीते 10 वर्षों से हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की वस्त्र वितरण मुहिम जारी है। रविवार को हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की कोर टीम के सदस्यों ने तीनपानी बाईपास स्थित आंवला चौकी गेट पर रेलवे पटरी किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले, गौला के मजदूर और उनके परिवारों के बीच जाकर गर्म, नए, अच्छी हालत में इस्तेमाल किए गए वस्त्रों का वितरण किया गया।

आपको बता दें कि हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की ये मदद समाज के भले लोगों की मदद से ही संभव हुई है। जिन्होंने अपने घरों से अच्छी हालत के कपड़े दान देकर समाज के असहाय और निर्धन लोगों के चेहरे पर मुस्कान दी।

दानकर्ताओं में विशेष योगदान संजय बोरा, बेलवाल जी का रहा जिसके लिए हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 के पैनल ने आभार व्यक्त किया है। पैनल ने उन सभी का आभार किया है जिन्होंने फेसबुक की आभासी और जमीन पर सहयोग दिया, जिसके बाद सर्द मौसम में बेबस बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं के चेहरे पर सुखद मुस्कान आई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें