आज देहरादून, कल वाया हल्द्वानी नैनीताल आ रही हैं राष्ट्रपति, मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती का जश्न राज्यभर में मनाया जा रहा है। देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा शुरू हो चुका है। आज सुबह राष्ट्रपति देहरादून पहुंची।

उत्तराखण्ड दौरे पर आयी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, मंत्रीगणों, विधायकगणों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Ad

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया है कि माननीय राष्ट्रपति, भारत गणतंत्र, द्रौपदी मुर्मू 3 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक दो दिवसीय जनपद प्रवास और भ्रमण पर पहुंच रही हैं।

03 नवंबर, 2025 को अपराहन 03:05 बजे जीटीसी हेलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर अपराहन 04:10 बजे आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगी और 04:20 बजे आर्मी हैलीपैड, हल्द्वानी से कार द्वारा राज भवन, नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगी।

राजभवन पहुंचने के उपरांत माननीय राष्ट्रपति राजभवन, नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगी। राजभवन में रात्रि प्रवास कर माननीय राष्ट्रपति दिनांक 04 नवंबर, 2025 को पूर्वाहन 08:50 बजे राजभवन, नैनीताल के मुख्य द्वार का शिलान्यास समारोह में प्रतिभाग करने के पश्चात नीम करोली बाबा आश्रम, कैंची धाम के लिए प्रस्थान करेंगी।

और पूर्वाहन 10:05 से 10:35 तक नीम करोली बाबा आश्रम के दर्शन करने के पश्चात नैनीताल को प्रस्थान करेंगी और पूर्वाहन 11:15 बजे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल पहुंचेंगी। माननीय राष्ट्रपति पूर्वाह्न 11:25 से 12:15 बजे तक कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह के 20वां कन्वोकेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।

माननीय राष्ट्रपति कार्यक्रम को सबोधित करने के पश्चात अपराह्न 12:15 बजे कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से प्रस्थान कर 12:25 बजे राजभवन, नैनीताल पहुंचेंगी। और अपराह्न 2:30 बजे राज भवन, नैनीताल से प्रस्थान कर अपराहन 3:50 बजे आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी पंहुचेंगी, जहां से अपराह्न 4:00 बजे बरेली हवाई अड्डा, को प्रस्थान करेंगी‌।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें