हल्द्वानी: रईस अहमद गुड्डू को पार्षद बनाने को बेताब हैं वार्ड 59 के लोग, इस वजह से जनता के अजीज हैं गुड्डू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। सर्द मौसम के बीच हल्द्वानी का तापमान गर्म है। नगर निगम चुनाव के चलते सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। हल्द्वानी में 23 जनवरी को निकाय चुनाव का मतदान होना है। ऐसे में मेयर समेत पार्षद प्रत्याशियों ने वोटर्स तक पहुंचने में पूरी ताकत झोंक दी है।

ऐसे में वार्ड 59 के पार्षद प्रत्याशी रईस अहमद गुड्डू अपने वार्ड में सबसे आगे निकलते दिख रहे हैं। दरअसल, बीते पांच साल में बतौर पार्षद रईस अहमद गुड्डू ने अपने वार्ड में कई जनसमस्याओं का सुलझाकर जनता को राहत दी।

वार्ड 59 के पार्षद पद के प्रत्याशी रईस अहमद गुड्डू के वार्ड में किए कार्यों पर गौर करें तो उनमें प्रमुख रूप से पूरे वार्ड में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए 7 ट्रांसफार्मर लगवाए। वही, पानी की समस्या के समाधान के लिए 31 करोड़ ₹ की ट्यूबवेल योजना की स्थापना कराई गई, जिससे वार्ड में पानी की समस्या का समाधान हुआ।

साथ ही शनि बाजार रोड , नाले का निर्माण वर्तमान में कार्य चल रहा है। जिसकी लागत 55 करोड़ ₹ है। साथ ही वार्ड की गलियों में लाइटे लगवाई गयी जिससे रात के समय लोगो को आने जाने में परेशानी होती थी, उसका भी समाधान हुआ।

वार्ड 59 के पार्षद पद के प्रत्याशी रईस अहमद गुड्डू बताते हैं कि उनके द्वारा वार्ड में लगातार कार्य कराए गए हैं। यही वजह है कि वार्ड की जनता उनके साथ है।

उन्होंने कहा कि जो भी बचे हुए काम है उनको भी जल्द ही पूरा कराया जाएगा। रज़ा गेट से न्यू फेंड्स कॉलोनी और हिमालय स्कूल की तरफ को आने वाली सड़क का निर्माण भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। जिससे वार्ड को स्मार्ट वार्ड के रूप में पहचान मिल सके। वार्ड में कराए गए सर्वे में भी जनता उनके साथ खड़ी है।

क्षेत्र के लोग भी कह रहे हैं कि रईस अहमद गुड्डू ने जिस तरह से बीते पांच साल वार्ड में हर किसी के सुख दुख में साथ दिया और विकास कार्य किए, इस बार भी जनता उन्हें पार्षद बनाने को बेताब है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें