जिनके खिलाफ SSP को लेना चाहिए था एक्शन, उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग ने दी सजा, SO अहमद और CO शाह नपे

खबर शेयर करें -

बेतालघाट, प्रेस 15 न्यूज। जिन बेपरवाह और लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर जिले के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को एक्शन लेना चाहिए था, उनके खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त कार्रवाई की है।

नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई गोलीबारी पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सी.ओ.)भवाली प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को निलंबित करने की संस्तुति की है।

Ad

बेतालघाट में 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव के दौरान में एक पक्ष द्वारा गोलीबारी करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद प्रदेश के साथ देशभर में चुनाव के दौरान उत्तराखंड की न्याय व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे।

इस बीच 16 अगस्त को जारी राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता के हस्ताक्षरों वाले पत्र ने खलबली मचा दी। पत्र में सीओ भवाली प्रमोद साह के खिलाफ मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्यवाही और थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को निलंबित करने की संस्तुति राज्य सरकार को दी गई है।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें