नैनीताल से कालाढूंगी जाने वाला मुख्य मोटर मार्ग भूस्खलन के बाद बंद, राहत कार्य जारी

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। एक तरफ जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है और पूरा सिस्टम लगा हुआ है। वहीं नैनीताल से कालाढूंगी जाने वाला मुख्य मोटर मार्ग भूस्खलन के बाद बन्द हो गया है। मलुवा हटाने के लिए जेसीबी जुटी है। इधर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी है।

नैनीताल में कई दिनों से रुक रुककर हो रही बरसात के बाद गुरुवार सवेरे 10 बजे मल्लीताल घोड़ा स्टैंड के समीप पार्किंग पर भारी भूस्खलन हो गया। बारापत्थर क्षेत्र में पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलुवा भर भराकर सड़क पर आ गया।

Ad

मलुवे के साथ एक विशालकाय पेड़ भी लुढकता हुआ सड़क पर आ पहुंचा जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले मलुवा धीरे धीरे नीचे गिरा और बाद में तेजी से गिरने लगा। इसकी सूचना पी.डब्ल्यू.डी.के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मलुवे को हटाने के लिए तत्काल जे.सी.बी.मशीन को भिजवाया गया।

मशीन ने अपना काम शुरू कर दिया है। इस दौरान मोटरमार्ग में दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गया। सभी सड़क खोलने की इंतजारी में खड़े दिखे।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें