
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। तीन साल में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर उत्तराखंड सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है…यह कहना है राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी का।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि तीन सालों में बाहरी ठेकेदारों को आमंत्रित कर और ठेका प्रथा के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।
इतना ही नहीं उत्तराखंड के अपने की लोगों से उनका काम छीनकर और निकाय चुनाव में जनादेश का मज़ाक बनाकर जबरन चुनाव जीतकर बीजेपी सरकार ने जनता का मज़ाक बनाया है।
जोशी ने कहा कि पूरा कार्यकाल नौकरी के “रिकॉर्ड तोड़ पर्चे आउट “का कार्यकाल रहा। बीजेपी का तीन साल का कार्यकाल सदन में मंत्री प्रेमचन्द द्वारा उत्तराखंड के किए गए अपमान के रूप में याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बड़े बड़े आयोजन कर और हवाई प्लान और सब्जबाग दिखाकर बीजेपी तीन साल का जश्न मना रही है। जबकि इसे प्रायश्चित दिवस के रूप में मनाकर भाजपा और प्रेमचंद जैसे जयचंद को बाहर का रास्ता दिखाए यही उत्तराखंड निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।


